कटोरिया में डीएम ने डेयरी आउटलेट का किया उद्घाटन
कटोरिया प्रखंड परिसर में विक्रमशिला दू्ग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के एक नवीन डेयरी आउटलेट का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएम नवदीप शुक्ला ने फीता काटकर किया
कटोरिया.
सात निश्चय पार्ट-2 योजना अंतर्गत गुरुवार को कटोरिया प्रखंड परिसर में विक्रमशिला दू्ग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के एक नवीन डेयरी आउटलेट का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएम नवदीप शुक्ला ने फीता काटकर किया. उद्घाटन कार्यक्रम में डेयरी संघ के प्रबंध निदेशक शिवेंद्र कुमार, चेयरमैन अशोक यादव, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर तन्नू प्रिया, बांका डेयरी प्रभारी दूधनाथ राम तथा विपणन प्रभारी पंकज कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस डेयरी आउटलेट के माध्यम से स्थानीय स्तर पर शुद्ध व ताजे दुग्ध उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण व रोजगार दोनों को बढ़ावा मिलेगा. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों व आमजनों को डेयरी उत्पादों के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही विक्रय केंद्र की सेवाओं का लाभ उठाने की अपील भी की. इस मौके पर बीडीओ विजय कुमार सौरभ, पार्लर संचालक अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
