नये स्वास्थ्य उप केंद्र के लिए प्रबंधन ने की एएनएम से चर्चा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा के सभा कक्ष में मंगलवार को एएनएम की बैठक हुई

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 17, 2025 6:34 PM

सूर्यगढ़ा.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा के सभा कक्ष में मंगलवार को एएनएम की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी सौरभ सुमन, बीसीएम राजेश कुमार प्रमाणिक, एमएनई विकास कुमार मौजूद रहे. मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि विभाग प्रखंड में नये उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए प्रस्ताव मांगा गया है. इसके लिए सभी एएनएम से स्वास्थ्य उपकेंद्र के प्रस्तावित स्थल से संबंधित जानकारी प्राप्त की गयी. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि इसके लिए तीन मापदंड निर्धारित किया गया है. जिसमें प्रस्तावित स्थल की जनसंख्या, वहां अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति की आबादी और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से उसकी दूरी की जानकारी देनी है. बैठक में एएनएम से इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त की गयी, ताकि विभाग को प्रस्ताव भेजा जा सके. इसके अलावा बैठक में नियमित टीकाकरण को लेकर जानकारी ली गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त दिया गया. नियमित टीकाकरण के माइक्रो प्लान की जांच की गयी तथा इसमें सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है