बच्चों की प्रगति व स्कूल गतिविधियों पर चर्चा, अभिभावकों ने सहयोग का दिया आश्वासन
बच्चों की प्रगति व स्कूल गतिविधियों पर चर्चा, अभिभावकों ने सहयोग का दिया आश्वासन
प्राथमिक विद्यालय खुशहाल टोला में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी संपन्न बड़हिया. प्राथमिक विद्यालय खुशहाल टोला में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का संचालन विद्यालय के एचएम परमानंद झा ने किया. कार्यक्रम में कई अभिभावकों की उपस्थिति हुए. विद्यालय परिवार ने बताया कि राज्य सरकार प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा को सुगम बनाने के लिए विविध पहल कर रही है. इसी क्रम में विद्यालय में की जा रही गतिविधियों, सुविधाओं व बच्चों की प्रगति की जानकारी अभिभावकों को दी गयी. शिक्षकों ने कहा कि बच्चों की निरंतर प्रगति के लिए विद्यालय व अभिभावक दोनों का संयुक्त प्रयास आवश्यक है. संगोष्ठी में यह भी बताया गया कि यदि 6-14 आयु वर्ग का बच्चा विद्यालय से वंचित है, तो उसकी सूचना तुरंत विद्यालय प्रशासन को दें. ताकि उसे स्कूल प्रणाली से जोड़ा जा सके. अभिभावकों को स्कूल छोड़ चुके बच्चों को पुनः नामांकन कराने के लिए भी प्रेरित किया. निपुण बनेगा बिहार हमारा विषय के तहत विद्यालय ने बच्चों में स्वच्छता, अनुशासन, आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास व सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए संचालित कार्यक्रमों की जानकारी साझा की. शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य रखा गया है. अभिभावकों को पोषण कार्यक्रम, स्कूल स्वास्थ्य जांच, मध्यान्ह भोजन योजना, कमजोर बच्चों के लिए विशेष कक्षाओं तथा विद्यालय की अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया. सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने पर भी बल दिया. अंत में विद्यालय प्राचार्य ने अभिभावकों से बच्चों की नियमित उपस्थिति, समय पर विद्यालय भेजने व पढ़ाई में सहयोग करने की अपील की. अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की व पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
