क्रिकेट मैच में देवघरा महाकाल एलेवन ने हेमजापुर को 8 विकेट से हराया
सोमवार को चैलेंजर ट्रॉफी के 7वें दिन के मुकाबले में देवघरा व भिड़हा का सम्मिलित महाकाल एलेवन टीम और हेमजापुर के बीच खेला गया
अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले मनीष को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
मेदनीचौकी. अमरपुर खेल मैदान में सोमवार को चैलेंजर ट्रॉफी के 7वें दिन के मुकाबले में देवघरा व भिड़हा का सम्मिलित महाकाल एलेवन टीम और हेमजापुर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए हेमजापुर ने 12 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 119 रन बनायी, जिसमें सबसे अधिक गौतम ने ताबड़तोड़ 11 बॉल में 4 छक्के एक चौका के मदद से 29 रन, सोनू 16 गेंद में दो छक्के व एक चौके की मदद से 24 तथा अविनाश के ताबड़तोड़ 7 गेंद में चार छक्के की मदद से 24 रन बनाये. वहीं गेंदबाजी में देवघरा महाकाल की तरफ से आनंद 3 ओवर 37 रन 4 विकेट, शुभम 3 ओवर 16 रन 3 विकेट व प्रवीण ने 2 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए महाकाल एलेवन टीम के मनीष के शानदार 27 गेंद में गगनचूंबी 8 छक्के व 3 शानदार चौके की मदद से खेली गयी 69 रन तथा कुंदन 16 गेंद में 25 रन नाबाद रहते हुए मैच 8 विकेट से जीत लिया. खेली गयी शानदार अर्द्धशतकीय पारी के लिए मनीष का मैच ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं गेंदबाजी में हेमजापुर की तरफ से चंदन और सोनू को एक-एक विकेट मिला. आयोजक सुधांशु पांडेय ने बताया कि कल का मैच खावा और कजरा के बीच और सुंदरपुर और मौलानगर के बीच खेला जायेगा. स्कोरर सजन ने की, अंपायरिंग मनीष और अटल थे, जबकि कमेंट्री सुधांशु पांडेय और कुंदन ने की.———————————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
