उपमुख्यमंत्री ने किया गोविंद बाबा मंदिर में की पूजा
दूसरी बार उप मुख्यमंत्री बनने के बाद विजय कुमार सिन्हा रविवार की अपराह्न करीब 2 बजे पहली बार सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर गांव पहुंचे
सूर्यगढ़ा. दूसरी बार उप मुख्यमंत्री बनने के बाद विजय कुमार सिन्हा रविवार की अपराह्न करीब 2 बजे पहली बार सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर गांव पहुंचे. अपने निर्धारित समय से लगभग तीन घंटे विलंब से उपमुख्यमंत्री यहां पहुंचे. बावजूद इसके कार्यकर्ताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं देखा गया. सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता गर्म जोशी के साथ उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया. जगह-जगह जेसीबी एवं छतों से पुष्प वर्षा की जा रही थी. कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री को फूलमाला पहनकर एवं अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत कर रहे थे. उप मुख्यमंत्री एनएच 80 से ग्रामीण पथ होकर पैदल ही गोविंद बाबा मंदिर पहुंचे और उन्होंने यहां मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर जाने के दौरान समर्थक घोड़े पर सवार होकर उपमुख्यमंत्री का गाजे-बाजे के साथ अगुआनी कर रहे थे. कहीं जेसीबी से तो कहीं छतों से पुष्प वर्षा की जा रही थी. मौके पर उपमुख्यमंत्री ने लखीसराय जिला वासियों एवं बिहार के लोगों के लिए सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के प्रयास से बिहार जल्द ही विकसित बिहार बनेगा, इससे हमारे आने वाली पीढ़ी गौरवान्वित होगी. मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया रामानुज शर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भाजपा नेता हिमांशु कुमार, अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह, रामपुर पंचायत के मुखिया सुधांशु कुमार, राम शेखर सिंह, प्रमोद कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे. ———————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
