सुबह से ही छाया रहा घना कोहरा, सड़कों पर वाहनों के परिचालन में हुई परेशानी
सुबह से ही छाया रहा घना कोहरा, सड़कों पर वाहनों के परिचालन में हुई परेशानी
स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में हुई समस्या, बस के आने तक बच्चों को ठंड का करना पड़ा सामना
भीषण ठंड को देखते हुए डीएम ने आज से चार जनवरी तक कक्षा आठ तक के शैक्षणिक गतिविधि पर लगायी रोक
लखीसराय. जिले में मंगलवार की सुबह से घना कुहासा छाने व पछुआ हवा की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलवार की से ही कुहासा छाया रहा, दोपहर 12 बजे के बाद कुहासा का धीरे-धीरे हटने लगा, जिसके कारण हल्की धूप उगने से लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन कनकनी का सिलसिला जारी रहा. पिछले चार दिनों से धूप नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खासकर छात्र- छात्राओं को विद्यालय जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. छात्र- छात्राओं को अहले सुबह उठकर विद्यालय जाना पड़ता है. जिससे कि उन्हें ठंड के कारण परेशानियां का करना पड़ा. इधर कुहासा के कारण मंगलवार को सुबह से कुहासा छाया रहा, दोपहर बाद हल्की धूप से लोगो को हल्की राहत मिली. वहीं ठंड के मद्देनजर नगर परिषद ने रेलवे स्टेशन के अलावा चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था कराया है. वहीं डीएम के आदेश पर आज बुधवार से आगामी चार जनवरी तक स्कूलों में कक्षा आठ तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी है.
वहीं इस ठंड में गेहूं के अलावा कुछ दलहन एवं तिलहन की खेती के लिए नुकसानदायक नहीं है. जबकि वहीं आलू एवं फूल दे चुके दलहन एवं तिलहन के फसल को नुकसान पहुंच सकता है. कृषि बैज्ञानिकों का कहना है कि लगातार ठंड के कारण आलू के फसल को पाला एवं फूल दे चुके तिलहन एवं दलहन के फसल को नुकसान पहुंच सकता है. इधर, कुहासा के कारण कई ट्रेन विलंब से चल रही है. डाउन में दूर से आने वाली ट्रेन हिमगिरी एक्सप्रेस आठ घंटा, हमसफर चार घंटा, कुंभ छह घंटा, विक्रमशिला एक्सप्रेस छह घंटा एवं गरीब रथ पांच घंटा विलंब चल रही है. वहीं उप से साउथ बिहार पांच घंटा, पटना जन शताब्दी एक्स तीन घंटा विलंब से चली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
