मंदिर परिसर से विद्युत ट्रांसफार्मर हटाने की मांग
मंदिर परिसर से विद्युत ट्रांसफार्मर हटाने की मांग
पीरीबाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुआ बाजार में स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में लगा ट्रांसफार्मर श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बन गयी है. मेले के आयोजन के समय मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भी हमेशा डर सताते रहता है. हालांकि पूर्व में कई बार मंदिर कमेटी द्वारा विद्युत विभाग को सूचित कर इसे हटवाने की मांग की, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थानीय लोगों के साथ साथ मंदिर कमेटी के सदस्यों का कहना है कि मंदिर प्रांगण में ट्रांसफार्मर लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे कभी भी हादसा हो सकता है. प्रत्येक साल चैती दुर्गा पूजा के साथ-साथ मंदिर प्रांगण में कुछ न कुछ धार्मिक आयोजन होना है. ऐसे में ट्रांसफार्मर नहीं हटाया गया तो श्रद्धालुओं को परेशानी होगी. पीरीबाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रवण वर्मा, सचिव शंकर कुमार, ललन कुमार, संजीव कुमार, राकेश कुमार ने कहा कि मंदिर प्रांगण से ट्रांसफर को हटाना अति आवश्यक है. विद्युत विभाग को इसपर संज्ञान लेकर विद्युत ट्रांसफर को किसी दूसरे जगह पर शिफ्ट कर देना चाहिए. जिससे मंदिर प्रांगण में काफी जगह भी हो जायेगी साथ ही श्रद्धालु भी निर्भिक होकर माता के प्रांगण में घूम सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
