सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 10:37 PM

लखीसराय. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत शहर के पचना रोड के वार्ड नंबर 17 स्थित संसार पोखर से थोड़ा आगे सड़क किनारे लगभग छह सौ वर्ग मीटर आम गैर मजरूआ जमीन है, उक्त को अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा कर रखा है. वार्ड नंबर 17 के ही सुनील कुमार, टिंकू कुमार, बाल्मीकि शर्मा, अनिल कुमार, संजय मंडल, जमुना राम, राजकिशोर मंडल, तुलसी शर्मा सहित 20 लोगों ने लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्र, बिहार सरकार के मुख्य सचिव, लखीसराय सीओ, नगर परिषद के नगर कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार एवं चेयरमेन अरविंद पासवान को आवेदन देकर अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. आवेदकों ने उक्त जमीन पर दुकान निर्माण कर शहर के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार का अवसर प्रदान करने एवं उस पर बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग भी उठायी है. आवेदनकर्ताओं ने नगर प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनकी ही मिली भगत से उक्त जमीन पर एक फर्जी अमेरिकन महिला अस्पताल खोल दिया गया है. आवेदकों ने उक्त जमीन पर जिला प्रशासन की सहमति से व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोल कर दर्जनों बेरोजगार परिवारों को रोजगार मुहैया कराने की मांग की है. इससे नगर परिषद की आमदनी बढ़ेगी. आवेदकों ने डीएम से पचना रोड में शौचालय एवं स्नानागार निर्माण कराकर जनहित में नागरिक सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में स्वच्छता की एक कदम बढ़ाने की भी मांग की है. विदित हो कि पचना रोड में चौक से बाईपास मोड तक कहीं भी सार्वजनिक सुलभ शौचालय एवं स्नानागार उपलब्ध नहीं है. इस बीच नप ईओ अमित कुमार ने बताया कि आरोपों की जांच के लिए टीम गठित की गयी है. जांच सही पाये जाने पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है