सीएस ने किया परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन

मिशन परिवार विकास अभियान के तहत सिविल सर्जन डॉ विनोद प्रसाद सिन्हा के द्वारा बुधवार को परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 19, 2025 6:49 PM

परिवार नियोजन स्वस्थ और कुशल समाज के निर्माण का है एक आधार: सीएस लखीसराय.मिशन परिवार विकास अभियान के तहत सिविल सर्जन डॉ विनोद प्रसाद सिन्हा के द्वारा बुधवार को परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया. बता दें कि 10 मार्च से 16 मार्च तक दंपति संपर्क पखवाड़ा का आयोजन किया गया तथा 17 मार्च से 29 मार्च तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है. पखवाड़ा और अन्य दिनों में सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान पर परिवार नियोजन सेवा निशुल्क में उपलब्ध कराया जा रहा है. मौके पर डॉ सिन्हा ने बताया कि परिवार नियोजन न सिर्फ जनसंख्या नियंत्रण का साधन है, बल्कि सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने एवं उत्तम स्वास्थ्य का एक माध्यम है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने में मीडिया की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है. प्रत्येक आशा एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा लाइन लिस्ट करते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं इच्छुक लाभार्थी सहित 17 से 29 मार्च तक सभी लाभार्थी को सेवा प्रदान किया जायेगा. परिवार नियोजन-छोटा परिवार खुशहाल परिवार, परिवार नियोजन स्वस्थ और कुशल समाज का निर्माण का एक आधार है. जिसमें लोगों के आर्थिक विकास के साथ-साथ शैक्षिक विकास, सामाजिक विकास एवं स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि लखीसराय जिला अंतर्गत पुरुष नसबंदी 85 एवं 890 महिला बंध्याकरण, अंतरा 1690, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, पीएआईयूसीडी 1115 को सेवा प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ‘छोटा परिवार सुखी परिवार’ जीवन के शैक्षिक और आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है. मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार, प्रबंधक नंद किशोर भारती सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है