होली समाप्त होने के बाद परदेस लौटने लगे प्रवासी, ट्रेनों में उमड़ी भीड़

होली समाप्त होने के बाद परदेस लौटने लगे प्रवासी, ट्रेनों में उमड़ी भीड़

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 17, 2025 7:20 PM

लखीसराय. होली के समापन के बाद प्रवासियों का परदेस लौटना शुरू हो गया है. इससे किऊल एवं लखीसराय से होकर गुजरने वाली दूर की ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. किऊल से होकर अप में गुजरने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, लोकमान्य तिलक जैसे ट्रेनों में प्रवासियों की भीड़ बढ़ी है. जनरल कोच में लोगों को पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है. जबकि रिजर्वेशन कोच में आरक्षित टिकट वाले को उनका सीट खाली नहीं मिल रही है. पटना, आरा, बक्सर जाने वाले यात्री पूर्व से ही आरक्षित टिकट वाले लोगों की सीट पर कब्जा जमा कर बैठे मिलते हैं. भीड़ रहने के कारण ट्रेन के टीटीई भी पटना तक टिकट चेकिंग करने में हिचकिचाते हैं. इसका कारण यह है एक कोच से दूसरे कोच में जाने की जगह ही नहीं मिल पाता है. दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला ट्रेन को जाने वाले लोगों की नजर में अच्छी ट्रेन माना जाता है, लेकिन पूर्व से ट्रेन की सीट फूल रहने के कारण लोगों को आरक्षित सीट मिल पाना मुश्किल हो रहा है. परिवार के साथ दिल्ली तक सफर करने वाले यात्री जनरल कोच में एडजस्ट नहीं हो पा रहे है. वहीं पूर्वा, हमसफर, मालदा टाउन जैसे ट्रेन में भी यात्री को सुरक्षित सीट नहीं मिल रहा है. जिससे लोग पैसेंजर ट्रेन से पटना जाकर लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ पहुंचना भी चाह रहे हैं. जिससे पैसेंजर ट्रेनों में भी भीड़ देखी जा रही है. इधर, पंजाब हरियाणा जाने वाले यात्री अकाल तख्त ट्रेन में टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है. लोकल ट्रेन में अचानक भीड़ बढ़ी है. दूर यात्रा करने वाले लोग लोकल ट्रेन से पटना, गया पहुंचकर वहां से दूर जाने वाली ट्रेन पकड़ रहे हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ एवं किऊल टीटीई की टीम द्वारा लगातार टिकट चेकिंग की जा रही है. यात्रियों को उचित टिकट लेकर उचित कोच में सफर करने यात्रियों से कहा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है