लोगों को सरकारी योजनाओं की दी जायेगी जानकारी
बिहार सरकार द्वारा सहकारिता विभाग के तहत दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए सहकारिता रथ शनिवार को बड़हिया प्रखंड कार्यालय पहुंचा.
सहकारिता रथ को गांव भ्रमण के लिए किया गया रवाना
बड़हिया. बिहार सरकार द्वारा सहकारिता विभाग के तहत दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए सहकारिता रथ शनिवार को बड़हिया प्रखंड कार्यालय पहुंचा. जिसके बाद प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के लिए सहकारिता रथ को रवाना किया गया. जहां रथ पर लगे बड़े स्क्रीन के द्वारा सहकारिता विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे बिहार राज्य फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, गोदाम निर्माण, सहकारी भवन निर्माण, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना, खाद्यान्न आपूर्ति अधिप्राप्ति सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहकारिता डॉ मंत्री प्रेम कुमार द्वारा दी जायेगी. रथ के साथ चल रहे प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि पूर्व में विभाग द्वारा हर प्रखंड में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया था. उसे अब चलंत रथ में लगे विजुअल संदेश के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है. इसकी शुरुआत बड़हिया प्रखंड से हुई है, जो जिले के हर प्रखंड में पहुंचकर किसानों को जागरूक करेगा. मौके पर बीडीओ प्रतीक कुमार, कार्यपालक सहायक प्रेम कुमार, कुणाल कुमार, शशांक कुमार, ज्योति कुमारी, दिवाकर कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
