डीएम ने किसानों से की बात, जलजमाव के स्थायी समाधान का भरोसा

नगर परिषद क्षेत्र में लगातार बिगड़ती जल निकासी व्यवस्था ने आमजन के साथ-साथ किसानों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 21, 2025 6:14 PM

डीएम ने जलजमाव से प्रभावित इलाकों का किया स्थल निरीक्षण

बड़हिया.

नगर परिषद क्षेत्र में लगातार बिगड़ती जल निकासी व्यवस्था ने आमजन के साथ-साथ किसानों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है. शनिवार की शाम डीएम मिथिलेश मिश्र ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए जलजमाव से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. मौके पर पहुंचकर डीएम ने ग्रामीणों और किसानों से सीधे बातचीत की व जलजमाव के कारण उत्पन्न समस्याओं की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र से निकलने वाला पानी खेतों में फैल जाने के कारण सैकड़ों बीघा कृषि भूमि पानी में डूबी हुई है. खेतों में लंबे समय से पानी भरे रहने से फसलें खराब हो रही है. इसी को लेकर आक्रोशित कुछ किसानों ने जल निकासी के मुख्य मार्ग को बंद कर दिया, जिससे आसपास के रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया और लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया. इस दौरान जल निकासी की दिशा को लेकर किसानों के बीच अलग-अलग मत भी सामने आये. कुछ किसानों ने परंपरागत रूप से नगर के पूर्वी हिस्से की ओर जल प्रवाह की बात कही, जबकि अन्य ने पश्चिम दिशा की ओर पानी छोड़े जाने का सुझाव दिया, हालांकि पश्चिम दिशा में जल प्रवाह होने से बड़े पैमाने पर खेती प्रभावित होने की आशंका जतायी गयी. डीएम ने दोनों पक्षों की बातों को सुनी और संतुलित समाधान निकालने का आश्वासन दिया.

गंगतिरी में बने अवरोधों को प्राथमिकता के आधार पर हटाएं

जिलाधिकारी ने नगर के पूर्वी छोर पर स्थित गंगतिरी का भी निरीक्षण किया और वहां की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि गंगतिरी में बने अवरोधों को प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाय तथा तत्काल राहत के लिए पंपिंग सेट की मदद से जलजमाव कम किया जाय. डीएम ने स्पष्ट किया कि यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है, इसलिए समाधान भी चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही इंजीनियरों की एक विशेष टीम भेजी जायेगी, जो तकनीकी जांच कर स्थायी समाधान की रूपरेखा तैयार करेगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल निकासी का रास्ता सुचारु होने के बाद अतिक्रमण और अवैध निर्माण से जुड़े मामलों को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत सुलझाया जायेगा. निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी राकेश आनंद, नगर स्वच्छता पदाधिकारी राकेश रौशन, नगर सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार, एसआई निकिता कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है