ग्राम कचहरी की बैठक में वादों की हुई सुनवाई

प्रखंड अंतर्गत ग्राम कचहरी बिल्लो में शनिवार को बिहार दिवस के अवसर पर ग्राम कचहरी की बैठक ग्राम कचहरी के सरपंच सुजाता देवी की अध्यक्षता में की गयी.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 23, 2025 7:28 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत ग्राम कचहरी बिल्लो में शनिवार को बिहार दिवस के अवसर पर ग्राम कचहरी की बैठक ग्राम कचहरी के सरपंच सुजाता देवी की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें प्रथम ई-पोर्टल ऐप के द्वारा दर्ज ग्राम कचहरी के वादों में सुनवाई हुई. ग्राम कचहरी न्यायपीठ की बैठक में वर्तमान न्याय मित्र अधिवक्ता महेश कुमार, ग्राम कचहरी के सचिव नवलेश कुमार, पंच सुनीता पांडेय, उपसरपंच गौरी कुमारी, पंच संजू देवी, इंदु देवी, प्रमिला देवी, अजीत कुमार, सहदेव पासवान एवं ग्राम पंचायत बिल्लो में अत्यंत पिछड़ा वर्ग से न्याय मित्र की नियुक्ति में मेधा सूची में वरीयता प्राप्त लखीसराय की विनोद कुमार की पुत्री अधिवक्ता शालिनी कुमारी उपस्थित वाद की सुनवाई में प्रथम पक्ष दूरडीह गांव निवासी बानो दास के पुत्र रंजीत दास उपस्थित हुए. वहीं द्वितीय पक्ष स्व. मिश्री दास के पुत्र बानो दास एवं बानो दास के पुत्र सुधीर दास के उपस्थित नहीं होने के कारण अगले न्यायाधीश की बैठक जो 19 अप्रैल को किया जायेगा. उस बैठक में उपस्थित होने हेतु पुनः नोटिस जारी करने का निर्देश जारी किया गया. साथ ही साथ बैठक में वर्तमान ग्राम कचहरी के सचिव नवलेश कुमार ने बताया कि अगली बैठक तक नयी ग्राम कचहरी के सचिव एवं न्याय मित्र की नियुक्ति की प्रक्रिया संपन्न हो जायेगी. वहीं सरपंच सुजाता देवी ने बिहार दिवस के अवसर पर वहां उपस्थित तमाम न्यायपित के सदस्यों को जहां हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है