जनता दरबार में तीन मामलों की हुई सुनवाई, निष्पादन एक भी नहीं

स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन व अंचलाधिकारी संजीव कुमार राय के नेतृत्व में किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 20, 2025 11:21 PM

हलसी.

स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन व अंचलाधिकारी संजीव कुमार राय के नेतृत्व में किया. जिसमें प्रखंड के विभिन्न गांवों से आये लोगों ने बारी बारी से अपना पक्ष रखा. कैंदी गांव निवासी सच्चिदानंद पांडेय के पुत्र प्रवीण कुमार व मनोज पांडेय के पुत्र अभय कुमार बनाम कृष्णानंद पांडेय के पुत्र अरविंद कुमार के बीच रैयती भूमि संबंधित आपसी विवाद, हलसी से शिव शंकर ठाकुर के पुत्र मिथिलेश ठाकुर बनाम रमेश ठाकुर के पुत्र कुंजल ठाकुर के बीच आपसी विवाद सह मकान निर्माण को लेकर विवाद, लालपुर निवासी योगेंद्र यादव बनाम दीपक पासवान के बीच आपसी जमीन विवाद का मामला सामने आया. जिसे लेकर दोनों पक्ष अपने अपने पक्ष में बातों को रखा. बावजूद जनता दरबार में किसी भी मामले पर अंतिम सहमति नहीं बनी, जिससे जनता दरबार में एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो सक. मौके पर हलसी थाना के एसआई सतेंद्र सिंह एवं समस्त फरियादी मौजूद रहे.

सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार

क्षेत्र के विभिन्न थाना में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. सूर्यगढ़ा थाना में आयोजित जनता दरबार में राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार ने एक मामले की सुनवाई कर उक्त मामले का निष्पादन कर दिया गया. इधर, मानिकपुर थाना में आयोजित जनता दरबार में तीन मामले की सुनवाई हुई. यहां एक मामले का निष्पादन किया गया. मेदनीचौकी थाना में थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार के द्वारा राजस्व कर्मचारी विनय कुमार की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यहां तीन मामले की सुनवाई हुई जिसमें एक मामले का निष्पादन किया गया. इधर, चानन थाना में थानाध्यक्ष रश्मिरथी के द्वारा राजस्व कर्मचारी दीपेंद्र कुमार की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया. यहां कुल नौ मामले की सुनवाई हुई. जिसमें दो मामले का निष्पादन कर दिया गया. इधर, किऊल थाना में आयोजित जनता दरबार में तीन मामले की सुनवाई कर तीनों ही मामले का निष्पादन कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है