कवैया रोड में चला अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर

शहर के नया बाजार क्षेत्र अंतर्गत कवैया रोड में अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर परिषद का बुलडोजर चलाया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 20, 2025 10:15 PM

लखीसराय.

शहर के नया बाजार क्षेत्र अंतर्गत कवैया रोड में अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर परिषद का बुलडोजर चलाया गया. कवैया रोड के फुटपाथ को अतिक्रमण कर लिया गया था. कहीं चबूतरा सीढ़ी एवं दीवार बनाकर सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे नगर परिषद के कर्मी द्वारा कवैया थाना की पुलिस की उपस्थिति में जेसीबी से तोड़ा गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान दल के नेतृत्व स्वच्छता पदाधिकारी नीतीश कुमार सिन्हा द्वारा किया जा रहा था. कवैया रोड में फर्नीचर दुकानदार एवं अन्य दुकानदारों के द्वारा सड़क किनारे दुकान के आगे फुटपाथ को अतिक्रमण कर लेने से लोगों को आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. जिस दुकानदार एवं मकान मालिक के द्वारा कल तक खुद अतिक्रमण हटा लिये जाने की बात कही गयी उन्हें छोड़ दिया गया. शनिवार को कवैया चौक से इंडेन गैस कार्यालय तक अभियान चलाकर लगभग एक दर्जन दुकान एवं मकान का सीढ़ी, चबूतरा एवं दीवार को ढहा दिया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान में नक्शा प्रभारी वीरेंद्र कुमार, प्रभारी टैक्स दरोगा सूरज राउत, सहायक लाइसेंस जमादार विजय कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर विवेक कुमार समेत अन्य नप कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है