गढ़ टोला में युवक की मौत बीटीएस जांच को भेजा

गढ़ टोला में युवक की मौत बीटीएस जांच को भेजा

By Prabhat Khabar | July 14, 2020 8:19 AM

लखीसराय: जिले के बड़हिया प्रखंड के गढ़टोला में एक तीस वर्षीय युवक की मौत रविवार को बेगूसराय में इलाज के दौरान हो गयी. जहां चिकित्सक ने उसके कोरोना पॉजिटिव की आशंका वक्त किया जिसके तहत शव का बीटीएम नाक मुंह से लेकर कोरोना जांच के लिए पटना भेजा दिया. जिसकी जांच रिपोर्ट दो दिनों के बाद आने की बात कही गयी है. जिसको लेकर गांव में चर्चा जोरों पर है कि उक्त युवक की मौत कोरोना की वजह से तो नहीं हुई है. जिसको लेकर गांव में लोग काफी भयभीत हैं.

परिजनों ने बताया कि बेगूसराय में चिकित्सक ने आशंका व्यक्त किया कि कोरोना पॉजिटिव से मौत हुई है. जिसको लेकर बेगूसराय के चिकित्सक ने बीटीएम के द्वारा नाक मुंह स्वाल की जांच लेकर पटना भेज दिया है. जिसकी जानकारी मिलने के बाद बीडीओ नीरज कुमार, अंचलाधिकारी राम आगर ठाकुर, थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने मृतक आश्रित परिवारों को कोरोना जांच का आग्रह किया, लेकिन परिवार वाले जांच करवाने को तैयार नहीं हुए.

बोले चिकित्सक: रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि उक्त युवक काफी दिनों से बीमार था. जिसके कारण इलाज के दौरान हो गई. उसके परिजनों ने बताया कि बेगूसराय के चिकित्सक ने कोरोना सैंपल लेकर पटना भेजा है. जांच रिपोर्ट दो दिन के बाद आयेगा. तब कहा जा सकता है कि मामला क्या है. उसकी किस वजह से मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version