ग्रामीणों के विरोध की वजह से पुलिया निर्माण कार्य लटका

विरोध की वजह से पुलिया निर्माण कार्य लटका

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 20, 2025 6:29 PM

पीरीबाजार. थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौरा राजपुर पंचायत के घोघी में मुख्यमंत्री ग्राम पथ अनुरक्षण कार्यक्रम योजना के तहत डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. योजना में लगे बोर्ड के अनुसार उक्त सड़क की कार्य प्रारंभ की तिथि 9 अक्तूबर 2023 तथा कार्य समाप्ति की तिथि 8 जुलाई 2024 दर्ज है. साथ ही संवेदक का नाम रजनीश कुमार दर्ज है. प्राक्कलित राशि एक करोड़ 11 लाख 74 हजार 537 रुपया 83 से तथा पंचवर्षीय अनुरक्षण की राशि 12 लाख 86 हजार 437 रुपये दर्ज है. कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल लखीसराय द्वारा कार्य की देखरेख की जानी है. साथ ही सड़क निर्माण में राजपुर के पास एक पुलिया का निर्माण कार्य भी किया जाना है. जिस कार्य को कुछ ग्रामीणों के द्वारा कार्य को विरोध कर रोक दी गया है. जिससे घोघी जाने के लिए संपर्क पूरी तरह से बाधित हो चुकी है. जिस जगह पर कार्य को रोका गया है उस जगह पर लंबे समय से सड़क का निर्माण कार्य हुआ है. साथ ही कार्य अवरुद्ध होने से लोगों को बरियारपुर के रास्ते लंबा सड़क रास्ता तय कर पीरीबाजार आना पड़ता है. वहीं सड़क के बीचो-बीच गड्ढा होने से जान माल का भी खतरा बना रहता है. वहीं ग्रामीणों की शिकायत है कि सड़क का कार्य 2024 में ही पूर्ण करना था. संवेदक की लापरवाही तथा विभाग की उदासीनता के कारण 2024 बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ. साथ ही अब पुलिया के कार्य को अवरुद्ध होने से ग्रामीण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. विभाग भी पुलिया निर्माण को लेकर काफी प्रयासरत है. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने कहा कि उक्त स्थल पर पुलिया का निर्माण करना है. जो लोग कार्य को अवरुद्ध किये हैं. उन्हें समझाया बुझा कर निर्माण कार्य करवाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है