तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आया बाइक सवार, घायल

नगर के पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की शाम को सड़क हादसे में बड़हिया निवासी 50 वर्षीय हरिश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 24, 2025 7:18 PM

बड़हिया. नगर के पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की शाम को सड़क हादसे में बड़हिया निवासी 50 वर्षीय हरिश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. वह अपनी बाइक से बाजार आ रहा था, तभी तेज गति से आ रहा एक अज्ञात ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उनकी बाइक से टकरा गया. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत सहायता करते हुए उन्हें पास के बड़हिया रेफरल अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. परिजनों के अनुसार सिर में अंदरूनी चोट होने की आशंका बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी और टक्कर मारते ही चालक वाहन लेकर फरार हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज गति और लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग आम हो गयी है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है