Bhagalpur Firing : देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस में गोलीबारी, बंदी को मारने की कोशिश, रेलवे गार्ड को छूती हुई निकली गोली

Bihar crime news Bhagalpur | Bhagalpur Firing Mokama railway station update| All about Firing in Dehradun-Howrah Express an attempt to kill the cyber criminal a bullet touching the railway guard : देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस में साइबर अपराधी को गोली मारने की कोशिश की गयी है. यह घटना गुरुवार की देर रात की है. पुलिस ने गुरुवार की देर शाम मोकामा रेलवे स्टेशन पर 02328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस की दिव्यांग बोगी में एक बंदी को पटना से सियालदह ले जा रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2021 9:49 PM

राजीव मुरारी सिन्हा/ लखीसराय. देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस में साइबर अपराधी को गोली मारने की कोशिश की गयी है. यह घटना गुरुवार की देर रात की है. पुलिस ने गुरुवार की देर शाम मोकामा रेलवे स्टेशन पर 02328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस की दिव्यांग बोगी में एक बंदी को पटना से सियालदह ले जा रही थी.

अपराधियों ने बंदी को जान से मारने की नियत से गोली चला दी. हालांकि गोली अपराधी को नहीं लगी, लेकिन उसी बोगी में सफर कर रहे झाझा के रेलवे गार्ड नवल किशोर के दाहिने दिशा में छाती को छूती निकल गयी. इससे गार्ड नवल किशोर घायल हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम के मामले में पटना से ही पकड़े गये राजस्थान के जयपुर निवासी संजीव शर्मा के पुत्र कुणाल शर्मा को पटना के बेउर जेल में रखा गया था.

जहां उसकी एक अपराधी सुबोध कुमार से रंगदारी को लेकर झड़प हुई थी. कुणाल का आरोप है कि उसने जान से मार डालने की धमकी भी दी थी. वहीं गुरुवार को कुणाल को सियालदह कोर्ट में एक केस हाजिर करने के सिलसिले में एसआइ कामेश्वर सिंह ने 02328 डाउन देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस की दिव्यांग बोगी से पटना से सियालदह लेकर जा रहे थे.

इसी दौरान मोकामा स्टेशन पर अपराधियों ने उसपर गोली चला दी. इस दौरान गोली अपराधी कुणाल को तो नहीं लगी, लेकिन उसी बोगी में सफर कर रहे रेलवे गार्ड नवल किशोर की छाती के दाहिने दिशा को छूती हुई निकल गयी. घायल गार्ड खगड़िया के रहने वाले हैं, ड्यूटी के लिए झाझा आ रहे थे.

घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन के किऊल पहुंचने पर जीआरपी पुलिस के द्वारा घायल गार्ड को ट्रेन से उतार कर इलाज के लिए रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया. इस संबंध में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि घायल गार्ड को किऊल में उतार कर इलाज करवाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि घायल गार्ड के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिस अपराधी कुणाल पर गोली चलायी गयी थी, उसने बताया कि किसी सुबोध कुमार नाम के अपराधी के द्वारा उसे बेऊर जेल में धमकी दी गयी थी. उसी के द्वारा उसे जान से मारने की नियत से गोली चलवायी गयी होगी. गोली चलाने वाले दो की संख्या में थे.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version