बड़हिया टाल क्षेत्र के किसानों को मिली बड़ी राहत
ड्रेजर मशीन सुरजीचक मुहाने पर जमे बालू और गाद को हटाने का कार्य करेगी,
-टाल क्षेत्र से ड्रेजर मशीन से जल निकासी किया जायेगा प्रारंभ बड़हिया. प्रखंड के टाल क्षेत्र के किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आयी है. लंबे समय से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे किसानों के लिए अब राहत की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शुक्रवार की सुबह उत्तर प्रदेश से लाकर टाल क्षेत्र में ड्रेजर मशीन पहुंच गयी, जो जल निकासी का कार्य करेगी. नगर परिषद की सभापति डेजी कुमारी के आग्रह और मुंगेर लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के प्रयासों से यह मशीन टाल क्षेत्र में पानी जमा होने की समस्या दूर करने के लिए उपलब्ध करायी गयी है. सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने बताया कि ड्रेजर मशीन सुरजीचक मुहाने पर जमे बालू और गाद को हटाने का कार्य करेगी, जिससे बाढ़ प्रभावित विशाल टाल क्षेत्र से पानी की निकासी तेजी से हो सकेगी. सुजीत कुमार ने कहा कि समय पर जल निकासी होने से किसानों को रबी फसल की बुवाई में सहूलियत मिलेगी और पैदावार में सुधार की उम्मीद है. किसानों ने भी नगर परिषद प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के इस कदम का स्वागत किया और इसे बड़ी राहत बताया. ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से टाल क्षेत्र में जल निकासी की समस्या विकराल रूप ले चुकी थी, जिससे मुख्य रूप से दलहन की फसल प्रभावित हो रही थी. इस कदम से किसानों को लंबे समय से झेलनी पड़ रही परेशानी से निजात मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
