शिविर में लोगों को विभिन्न योजनाओं से किया लाभांन्वित

डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड में 11 जगह अनुसूचित जाति जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 10, 2025 7:21 PM

सूर्यगढ़ा प्रखंड में 11 तथा पिपरिया प्रखंड में 3 जगहों विशेष विकास शिविर का हुआ आयोजन

सूर्यगढ़ा.

डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड में 11 जगह अनुसूचित जाति जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ. अवगिल-रामपुर पंचायत के हुसैना गांव रविदास टोला में आयोजित शिविर का बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने निरीक्षण किया. उनके साथ प्रखंड पंचायती राजपथ अधिकारी रचित कुमार अग्रवाल, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार आदि मौजूद रहे. बीडीओ नहीं बताया कि अनुसूचित जाति जनजाति के वंचितों को लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. अभियान के दौरान योजना के लाभ से वंचित अनुसूचित जाति जनजाति परिवारों को ऑन स्पॉट लाभ भी दिया जा रहा है. प्रस्तावित टोला में विशेष विकास शिविर के पूर्व योजनाओं के आच्छादन के लिए संबंधित विभागों से ऑफलाइन एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया गया है. जिसमें सरकार द्वारा संचालित 22 विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ दिया जाना है. महेशपुर पंचायत में सामुदायिक भवन महेशपुर में, अमरपुर पंचायत में सामुदायिक भवन अमरपुर में, अरमा पंचायत में सामुदायिक भवन अरमा मुसहरी में, बरियारपुर पंचायत में वार्ड नंबर 11 स्थित सामुदायिक भवन में, चंदनपुरा पंचायत में न्यू पुस्तकालय मानो में, चौरा-राजपुर पंचायत में सामुदायिक भवन भैरो टोला लठिया में, घोसैठ पंचायत में सामुदायिक भवन बलुआही में, कसबा पंचायत में बसौनी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 216 में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. उधर, पिपरिया प्रखंड में तीन जगह विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ. वलीपुर पंचायत में सामुदायिक भवन दास टोला वलीपुर में, रामचंद्रपुर पंचायत में सामुदायिक भवन दास टोला में तथा सैदपुरा पंचायत में पंचायत सरकार भवन सैदपुरा में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. पिपरिया बीडीओ रितु रंजन ने रामचंद्रपुर पंचायत में शिविर का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है