फेसबुक पर दोस्ती हुई, मिलने बुलाकर किया छिनतई

फेसबुक पर दोस्ती हुई, मिलने बुलाकर किया छिनतई

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 22, 2025 12:37 AM

सूर्यगढ़ा. हलसी थाना क्षेत्र के बरधोखर निवासी अवधेश सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार को फेसबुक पर दोस्ती करना इस कदर महंगा पड़ा कि उसके फेसबुकिया मित्र ने ही पहले मैसेज कर उसे बुलाया. फिर सुनसान जगह पर उसके साथ छिनतई की. मामले को लेकर कन्हैया कुमार द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नंदपुर निवासी पूजो सिंह के दो पुत्रों चिक्कू सिंह व बिक्कू सिंह को नामजद किया गया है.

क्या है मामला

प्राथमिकी में कन्हैया कुमार ने कहा है कि वह 20 जुलाई 2025 को शेखपुरा जिला के वर्धमान थाना अंतर्गत मलपट्ट निवासी मनोज कुमार के पुत्र अपने मित्र प्रेम राज के साथ बाइक से सूर्यगढ़ आये थे. जहां अस्पताल चौक के समय उन्होंने मोबाइल से फोटो खींचकर अपने फेसबुक आईडी पर डाल दिया. कुछ देर बाद चिक्कू सिंह एवं बिक्कू सिंह द्वारा मैसेज कर लोकेशन की जानकारी ली गयी. बाद में शिकायतकर्ता को बजरंगबली मंदिर नंदपुर दल के पास बुलाया गया. थोड़ी देर के बाद चिक्कू एवं विक्कू वहां पहुंचे और कन्हैया कुमार एवं उसके मित्र प्रेम राज को सड़क से नीचे उतारकर आम के बगीचा में ले गया. जहां कन्हैया कुमार से 7575 रुपये कैश व वीवो कंपनी का मोबाइल तथा उसके मित्र प्रेम राज से 2000 कैश एवं उनका वीवो कंपनी का मोबाइल छीन लिया तथा उक्त दोनों लोगों का वीडियो भी बना लिया. सूर्यगढ़ा थाना के अपर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है