वाहन कोषांग को लेकर बीडीओ ने पदाधिकारियों के साथ बैठक

प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय वाहन कोषांग की बैठक बीडीओ विवेक रंजन की अध्यक्षता में हुई

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 12:02 AM

पिपरिया. प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय वाहन कोषांग की बैठक बीडीओ विवेक रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न प्रकार के वाहनों की आवश्यकता एवं प्रखंड क्षेत्र में इसकी उपलब्धता के संबंध में समीक्षा की गयी. पिपरिया प्रखंड अंतर्गत कुल 33 मतदान केंद्र हैं. मतदान दल, सेक्टर पदाधिकारी एवं अन्य के लिए 25 पिकअप, 10 स्कॉर्पियो एवं 08 मिनी बस की आवश्यकता है. इस आवश्यकता की पूर्ति के लिए प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में वाहन की उपलब्धता का सर्वे कर वस्तुस्थिति से बीडीओ को कार्यालय द्वारा प्रदत्त विहित प्रपत्र में अवगत कराने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा उपस्थित पंचायत स्तरीय कर्मियों द्वारा मतदान केंद्र की आवश्यक बुनियादी सुविधा के भौतिक सत्यापन के लिए भी निर्देश दिया गया . प्रखंड में कुल 24 भवन में 33 मतदान केंद्र अवस्थित हैं, जिनमें एक मतदान केंद्र वाले भवन की संख्या 17 है एवं दो मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या पांच है. तीन मतदान केंद्र भवन की संख्या दो है. 22 अप्रैल को डीएम व एसपी द्वारा प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देश के आलोक में पुन: नये सिरे से मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन बीडीओ द्वारा कराया जा रहा है. मतदान केंद्रों की आवश्यक बुनियादी सुविधाओं में रैंप, रेलिंग, शौचालय, बिजली, पेयजल का अद्यतन भौतिक स्थिति के बारे में सत्यापन करने का निर्देश पंचायत स्तरीय कर्मी अर्थात ग्रामीण आवास सहायक एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक को दिया गया. बढ़ी धूप व गर्म मौसम को देखते हुए छायादार व्यवस्था अर्थात टेंट या शामियाना लगाये जाने की आवश्यकता वाले मतदान केंद्रों के बारे में भी प्रतिवेदन देने का निर्देश बीडीओ द्वारा पंचायत स्तरीय कर्मियों को दिया गया. बैठक में राजकुमार, अभिनव, मो मारूफ अंसारी, राजीव कुमार, राहुल रंजन, प्रकाश कुमार, रूदल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version