बड़हिया प्लस टू विद्यालय बना रणक्षेत्र, हथियारबंद युवकों के हमले में चार छात्र गंभीर
बड़हिया प्लस टू विद्यालय बना रणक्षेत्र, हथियारबंद युवकों के हमले में चार छात्र गंभीर
बड़हिया. प्रखंड के सदायबीघा स्थित मुंद्रिका प्रसाद प्लस टू उच्च विद्यालय मंगलवार की दोपहर अचानक हिंसा का अड्डा बन गया. धीराडाड़ गांव से आए आधा दर्जन बाइक सवार युवक लाठी-डंडा व पिस्तौल से लैस होकर विद्यालय परिसर में घुस गए. सबने छात्रों पर हमला बोल दिया. उस समय 11वीं व 12वीं के छात्र परीक्षा देकर बाहर निकल रहे थे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हेडमास्टर डॉ ओमप्रकाश ने गेट बंद कर हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों की संख्या अधिक होने से स्थिति बेकाबू हो गयी. इस हमले में चार छात्र अंकुश कुमार (पिता कुंदन सिंह), सदानंद कुमार (पिता रौशन कुमार), प्रियांशु कुमार (पिता बबलू सिंह) व आयुष कुमार (पिता रघुपति नारायण शर्मा) गंभीर रूप से घायल हो गए. किसी का सिर फट गया, किसी के हाथ-पांव टूट गए, तो किसी की आंख व कान पर चोट लगी. एक छात्र तो बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा. सभी घायलों को परिजनों ने तत्काल बड़हिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. पीड़ित छात्रों ने आरोप लगाया कि यह हमला पूर्वनियोजित था. हमलावर पहले भी इसी विद्यालय के छात्र रह चुके हैं. सुबह से ही परिसर के आसपास मंडरा रहे थे. वर्चस्व की लड़ाई को इस हिंसा का मुख्य कारण बताया जा रहा है. छात्रों के अनुसार, विरोधी पक्ष पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुका था. घटना के बाद सदायबीघा व धीराडाड़ गांव के बीच तनाव की स्थिति बन गयी है. बताया जाता है कि हमलावर पक्ष पूर्व में भी कई बार झगड़े की घटनाओं में शामिल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
