जिला प्रभारी मंत्री ने 504 विशिष्ट शिक्षकों को दिया नियुक्ति प्रमाण पत्र

मंत्री शीला कुमारी मंडल की अध्यक्षता में विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण समारोह पूर्वक किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 6:46 PM

सबसे अधिक प्रारंभिक विद्यालय के 430 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शनिवार को जिला प्रभारी मंत्री सह सूबे के परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी मंडल की अध्यक्षता में विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण समारोह पूर्वक किया गया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम का मंत्री श्रीमती मंडल, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, डीडीसी सुमित कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया. वहीं इस दौरान डीएम श्री मिश्र द्वारा प्रभारी मंत्री को पौधा देकर सम्मानित किया गया. वहीं बताया गया कि यह कार्यक्रम पटना के संवाद कक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार राज्य में कुल 59 हजार 028 विशिष्ट शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के समानांतर हुआ. जबकि लखीसराय जिला में कुल 504 विशिष्ठ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. जिसमें लखीसराय जिला में 430 प्रारंभिक शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. वहीं 39 माध्यमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. जबकि सात उच्च माध्यमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. वहीं 28 शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. शनिवार को कार्यक्रम में कुल 100 शिक्षकों को मंत्रणा कक्ष में आमंत्रित कर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, डीइओ यदुवंश राम, डीपीओ स्थापना संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है