तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत

तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | August 18, 2025 9:27 PM

कटोरिया. बड़वासनी पंचायत अंतर्गत जखाजोर गांव निवासी वृद्ध की मौत सोमवार को मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत लौंगांय गांव स्थित सकसकिया बांध में डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान जखाजोर गांव निवासी 60 वर्षीय पुत्र ठाकुर उर्फ रामा यादव के रूप में हुई है. घटना को लेकर पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार ठाकुर उर्फ रामा यादव गत रविवार को मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर थाना के जनकपुर गांव स्थित अपनी बेटी ललिता देवी के ससुराल गया था. सोमवार को वह अपने समधी पूरण चौधरी के साथ गाय लेकर पैदल घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में लौंगांय गांव के पास वृद्ध शौच करने के लिए रुक गया, जबकि उसका समधी गाय लेकर आगे बढ़ गया. आशंका जतायी जा रही है कि शौच के लिए पानी लेने के क्रम में वह तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों के प्रयास से सोमवार की शाम को शव बाहर निकाला गया. घटना के बाद पत्नी कदमी देवी, पुत्र राजेश यादव, लाल यादव, पुत्रवधू अनिता देवी, बेटी ललिता देवी सहित अन्य परिजन शोक में डूबे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है