सीएनजी ऑटो व ई-रिक्शा की टक्कर में ई-रिक्शा चालक जख्मी

सीएनजी ऑटो व ई-रिक्शा की टक्कर में ई-रिक्शा चालक जख्मी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 16, 2025 11:05 PM

सूर्यगढ़ा. मेदनीचौकी-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर स्थानीय थाना क्षेत्र में रामनगर गांव के समीप सीएनजी ऑटो की ई-रिक्शा से टक्कर हो गयी. घटना मंगलवार अपराह्न की है. हादसे में मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के देवघरा चंद्र टोला गांव के रहने वाले 40 वर्षीय ई-रिक्शा चालक चिमनी महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके पैर में फ्रैक्चर होने की सूचना है. घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. परिजन विशेश्वर महतो ने बताया कि वे सिंचाई के लिए तेल लेने ई-रिक्शा से सूर्यगढ़ा आ रहे थे. तभी रामनगर गांव के समीप सीएनजी ऑटो ई-रिक्शा में पीछे टक्कर मार दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑटो चालक वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग कर रहा था. ऑटो चालक हादसे के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है