ससुराल वालों पर दहेज नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप

थाना क्षेत्र के जोगनी गांव में तीन बच्चे की मां को ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर गाली- गलौज करते हुए मारपीट कर घर से बाहर कर दिया

By SHUBHASH BAIDYA | July 25, 2025 10:04 PM

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के जोगनी गांव में तीन बच्चे की मां को ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर गाली- गलौज करते हुए मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. जानकारी के अनुसार जोगनी गांव के मो. सरफराज पिता मो. बेचन ने वर्ष 2015 में ही तारापुर के मो. शफीक की पुत्री नगमा निगार से प्रेम प्रसंग में निकाह कर लिया था. शादी के बाद कुछ दिन तक रिश्ता बेहतर रहा. जिससे उन्हें तीन पुत्र को भी जन्म दिया. लेकिन अब ससुराल में उसके पति, सास व ननद के द्वारा दहेज में एक लाख रुपये की मांग करने लगे. जब महिला नगमा निगार ने अपने पिता की गरीबी हालत बताते हुए दहेज देने में असमर्थकता जाहिर की तो फिर ससुराल वालों ने उसे मारपीट करते हुए घर से बाहर कर दिया. पीड़िता शुक्रवार को थाना पहुंची और पति मो. सरफराज, सास असिया खातून, ननद मुस्तरी के विरुद्ध शिकायत कर न्याय करने की गुहार लगायी है. इधर महिला के पति मो. सरफराज ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है