अभाविप की लखीसराय नगर इकाई का किया गठन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की लखीसराय नगर इकाई का गठन रविवार को कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 21, 2025 9:56 PM

लखीसराय.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की लखीसराय नगर इकाई का गठन रविवार को कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ. बैठक में संगठन की विचारधारा, उद्देश्य और छात्र हितों को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. इस अवसर पर सर्वसम्मति से नगर इकाई के पदाधिकारियों का चयन किया गया. जिसमें नगर अध्यक्ष पद पर डॉ साकेत रवि, नगर मंत्री पद पर बिट्टू आर्या, सह मंत्री के रूप में लव कुमार, सरस्वती कुमारी, लक्ष्मण कुमार, सन्नी कुमार, मुकुल कुमार, नगर खेलो भारत संयोजक रोनित कुमार, नगर कोषाध्यक्ष स्मित नटराज, नगर कार्यालय मंत्री राहुल साह, नगर एसएफएस प्रमुख राहुल कुमार, नगर एसएफडी प्रमुख धर्मपाल कुमार, नगर आरकेएम प्रमुख गौरव कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख अभिषेक राज एवं नगर कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार, बादल कुमार, अखिलेश कुमार, आयुष कुमार, राजा कुमार को बनाया गया. मौके पर अभाविप के विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु ने नगर इकाई के गठन पर कहा कि विद्यार्थी परिषद देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो राष्ट्रवाद, शिक्षा सुधार और छात्र हितों के लिए निरंतर कार्यरत है. उन्होंने कहा कि परिषद केवल छात्र राजनीति का नाम नहीं, बल्कि यह सेवा, संस्कार और संगठन का एक व्यापक आंदोलन है. जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने नवनियुक्त नगर इकाई को बधाई दी और विश्वास व्यक्त की कि नयी टीम छात्रहित, शिक्षा सुधार, सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभायेगी. जिला सह-संयोजक साहिल प्रकाश ने कहा में कहा कि आज हमें शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्रवाद के मूल्यों को विद्यार्थियों तक पहुंचाना है. कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने परिषद के मूल मंत्र ज्ञान, शील और एकता को आत्मसात करने और संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है