शौच के दौरान महिला को सांप ने डंसा, मौत

नगर थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव में सांप के डंसने से 46 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका रेहुआ गांव की रहने वाले प्रमोद यादव की पत्नी पूनम देवी बतायी गयी है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 24, 2025 6:46 PM

लखीसराय. नगर थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव में सांप के डंसने से 46 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका रेहुआ गांव की रहने वाले प्रमोद यादव की पत्नी पूनम देवी बतायी गयी है. गुरुवार को पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लखीसराय में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतका के पति प्रमोद यादव ने बताया कि उनकी पत्नी पूनम देवी बुधवार एवं गुरुवार के बीच रात करीब 12 बजे घर के पास ही शौच के लिए गयी थी. तभी उसे जहरीले सांप ने डंस लिया. जिससे पूनम देवी की मौत हो गयी. लखीसराय थानाध्यक्ष सुनील सहनी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है