बाल श्रम के विरूद्ध दो दिवसीय सेमिनार आयोजित
बाल श्रम के विरूद्ध अभियान (सीएसीएल) द्वारा बाल श्रम उन्मूलन को लेकर दो दिवसीय सेमिनार मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल की क्षेत्रीय परामर्श बैठक शहर के एक सभागार में की गयी. जिसमें में बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, बांका, जमुई व खगड़िया सहित सभी जिला के एक सौ से ज्यादा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
कार्यशाला में बाल श्रम रोकथाम, पहचान,बचाव एवं पुनर्वास,बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, विभागीय सहभागिता तथा सामुदायिक सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा
लखीसराय. बाल श्रम के विरूद्ध अभियान (सीएसीएल) द्वारा बाल श्रम उन्मूलन को लेकर दो दिवसीय सेमिनार मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल की क्षेत्रीय परामर्श बैठक शहर के एक सभागार में की गयी. जिसमें में बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, बांका, जमुई व खगड़िया सहित सभी जिला के एक सौ से ज्यादा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यशाला में श्रम अधीक्षक, बाल कल्याण समिति, जुबिनाइल जस्टिस बोर्ड, सिविल सोसायटी संगठनों के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, युवा, बच्चे, आईसीडीएस पदाधिकारी एवं मुखिया भाग ले रहे हैं. कार्यशाला के दौरान बाल श्रम की रोकथाम, पहचान, बचाव एवं पुनर्वास, बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, विभागीय सहभागिता तथा सामुदायिक सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी. सभी प्रतिभागियों ने जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्यवाही के लिए समन्वित रणनीति अपनाने पर बल दिया. कार्यक्रम के प्रथम दिन सभी हितधारकों ने मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल को बाल श्रम मुक्त बनाने तथा बाल श्रम मुक्त बिहार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने का संकल्प लिया. कार्यशाला में बिहार-झारखंड के संयोजक सुप्रिया पाल, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भावानंद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता जमुई से संजय कुमार, सीएसीएल के स्टेट कोनभेनर नवलेश कुमार, सीएसीएल के सदस्य अनिल कुमार राय, मनोज कुमार सिंह, बेगूसराय से साइंस फार सोशियो इकोनोमिक डेवल्पमेंट के सचिव निरंजन सिन्हा, माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार, जयमंगला वाहिनी परिवार के अध्यक्ष महेश वत्स सहित अन्य जिला के सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए.—————————————————————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
