चोरी के भैंस के साथ एक चोर गिरफ्तार

हलसी गांव से देर रात भैंस चोरी करते हुए एक चोर को ग्रामीण ने पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया. उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 21, 2025 6:19 PM

हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत हलसी गांव से देर रात भैंस चोरी करते हुए एक चोर को ग्रामीण ने पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया. उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हलसी निवासी दीना सिंह के पुत्र राजीव सिंह के बथान पर से देर रात करीब एक बजे एक भैंस पिकअप पर लोड करते देखा तो ग्रामीणों द्वारा पीछा किया गया. वहीं इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गयी. चोरों ने लोगों को देख फरार होने का प्रयास किया, लेकिन प्रयास सफल नहीं रहा. वहीं पुलिस के द्वारा एक चोर भैंस एवं पिकअप वैन को बरामद किया गया. पशुपालक किसान राजीव सिंह ने बताया कि लखीसराय विद्यापीठ से भैंस एवं चोरों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चोर की पहचान जहानाबाद जिले के बभना निवासी रामखेलावन नट के पुत्र संजय नट के रूप में पहचान हुई है. पिकअप व एक भैंस को चोर के साथ हलसी थाना लाया गया. हलसी अपर थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने बताया कि गिरफ्तार चोर से से पूछताछ में पता चला कि ये सात लोगों लोग मिलकर इस घटना का अंजाम दिया, लेकिन एक की गिरफ्तारी हुई है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. व

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है