25 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

25 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 31, 2025 6:21 PM

सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना की पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में रविवार की देर शाम छापेमारी कर 25 बोतल विदेशी शराब के साथ इसी गांव के रहने वाले रामानुज शर्मा के पुत्र अजय शर्मा को गिरफ्तार किया है. पिपरिया थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि यहां से पुलिस ने 375 एमएल का 23 बोतल तथा 750 एमएल का दो बोतल विदेशी शराब जब्त की है. एसआई कामेश्वर राय के लिखित बयान पर मामले को लेकर पिपरिया थाना में कांड संख्या 32/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सोमवार को शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है