समय बीत जाने के बाद भी किसानों द्वारा की जा रही है गेहूं की बुआई
समय बीत जाने के बाद भी किसानों द्वारा की जा रही है गेहूं की बुआई लखीसराय. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गेहूं की बुआई समाप्त होने के बावजूद भी किसान गेंहूँ की बुआई कर रहे हैं. जबकि अन्य रबी फसलों की बुआई पूर्णत: संपन्न हो गया है. बताते चले की गेहूं की बुआई नंबर माह […]
समय बीत जाने के बाद भी किसानों द्वारा की जा रही है गेहूं की बुआई लखीसराय. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गेहूं की बुआई समाप्त होने के बावजूद भी किसान गेंहूँ की बुआई कर रहे हैं. जबकि अन्य रबी फसलों की बुआई पूर्णत: संपन्न हो गया है. बताते चले की गेहूं की बुआई नंबर माह में प्रारंभ होती है. दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक बुआई संपन्न हो जाती है. परंतु इस वर्ष दियारा व धरहर क्षेत्रों में पानी के अभाव में गेहूं की बुआई विलंब से हुई, जो आज तक चल रही है. जिला कृषि कार्यालय के अनुसार जिले में गेहूं की बुआई का लक्ष्य 30 हजार हेक्टर हैं. इसमें 28 हजार हेक्टर भूमि में गेहूं की बुआई संपन्न हो गयी है. हलसी रामगढ़ प्रखंड में लगभग दो हजार भूमि बचा हुआ है. जहां किसानों द्वारा खेती की बुआई कर रहे हैं. इस सप्ताह के अंदर पूरा हो जाने की संभावना है. इसके अलावे चना मसूर खेसारी, केराव की बुआई लक्ष्य अनुरूप हो गयी है. कृषि समन्वयक सुनील कुमार ने बताया कि पानी के अभाव में इस वर्ष गेहूं की खेती विलंब हुई है. किसानों ने खेतों में पटवन कर गेहूं की बुआई की थी. जिसके कारण बुआई में विलंब हुआ.
