जमुई, झाझा, चकाई व सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक
जमुई, झाझा, चकाई व सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक फोटो : 2(बैठक में भाग लेते झाझा विधायक डा. रविंद्र यादव,पूर्व विधायक अजय प्रताप व भाजपा कार्यकर्ता)जमुई . स्थानीय सरस्वती अर्जुन एकलव्य कॉलेज के प्रांगण में जमुई, झाझा, चकाई व सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत की अध्यक्षता में […]
जमुई, झाझा, चकाई व सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक फोटो : 2(बैठक में भाग लेते झाझा विधायक डा. रविंद्र यादव,पूर्व विधायक अजय प्रताप व भाजपा कार्यकर्ता)जमुई . स्थानीय सरस्वती अर्जुन एकलव्य कॉलेज के प्रांगण में जमुई, झाझा, चकाई व सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अतिपिछड़ा मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि पार्टी द्वारा पूरे राज्य में व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और बूथ स्तर पर तीन सक्रिय सदस्य अवश्य बनाना है. उन्होंने कहा कि डाॅ भीमराव अांबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर मंडल स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा तथा जिला स्तर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिन पर 25 से 30 दिसंबर तक पंचायत में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. अस्पताल में फल वितरण, महादलित सह भोज, सफाई अभियान आदि का कार्यक्रम भी चलाया जायेगा. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए झाझा विधायक डा. रविंद्र यादव ने कहा कि झाझा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए मुझे सेवा का जो अवसर प्रदान किया है. उनकी आशाओं पर मैं हर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूंगा. यह कार्यकर्ताओं की जीत है. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव पार्टी के खराब प्रदर्शन पर अपनी-अपनी बात रखी. इस अवसर पर जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप,पूर्व जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, राजकिशोर सिंह, दुर्गा केशरी, विभा सिंह, रामनाथ सिंह, नरेंद्र सिंह, कार्तिक वर्मा, अजीत कुमार, रामानंद गुप्ता, शंभु मंडल, मुरारी झा, प्रसादी यादव, गौरीशंकर सिंह, राकेश कुमार, कृष्णनंदन सिंह, विकास प्रसाद सिंह, बलभद्र शर्मा, सोनेलाल पासवान,सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.
