पंचायत सरकार भवन नर्मिाण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल पर ग्रामीणों ने विरोध प्रकट किया

पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल पर ग्रामीणों ने विरोध प्रकट किया निर्माण कार्य को ले विभाग व संवदेक की कार्यशैली पर ग्रामीण उठा रहे है सवालपंचायती राज के अति महत्वाकांक्षी योजना पंचायत सरकार भवन निर्माण में लग रहा है ग्रहणफोटो 4(अधूरा पड़ा भवन पंचायत सरकार भवन)गिद्धौर, प्रखंड क्षेत्र के सेवा पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:08 PM

पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल पर ग्रामीणों ने विरोध प्रकट किया निर्माण कार्य को ले विभाग व संवदेक की कार्यशैली पर ग्रामीण उठा रहे है सवालपंचायती राज के अति महत्वाकांक्षी योजना पंचायत सरकार भवन निर्माण में लग रहा है ग्रहणफोटो 4(अधूरा पड़ा भवन पंचायत सरकार भवन)गिद्धौर, प्रखंड क्षेत्र के सेवा पंचायत के निचली सेवा पंडित टोला में निर्माण कराये जा रहे पंचायत सरकार भवन में घटिया सामग्री इस्तेमाल किये जाने पर गांव के लोगों ने विरोध प्रकट किया है. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय कार्य क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा लगभग 85 लाख की लागत से बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा सरकारी माप दंडों को ताक पर रखकर मनमानी पूर्ण ढ़ंग से कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य में निम्न स्तर के ईंट,घटिया सिमेंट व गुणवत्ता विहीन सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है.कार्यस्थल पर साइन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है.ग्रामीण दामोदर पंडित, सुबोध साव, गिरिजा देवी, उमा देवी, अजय साव, भीम पंडित,नवलकिशोर साव,नंदलाल, वासुदेव,कमल पंडित,विकास कुमार पासवान आदि ने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ होने से हमलोग काफी उत्साहित थे. लेकिन संवेदक द्वारा भवन निर्माण में लगाया जा रहा घटिया सामग्री से हम ग्रामीणों का उत्साह फींका पड़ गया है.ग्रामीण बताते हैं कि हमारे हो-हल्ला करने के उपरांत भी विभाग के पदाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य का जायजा लेकर गुणवत्ता में सुधार नहीं करवाया जा रहा है.जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.कहते है कार्यपालक अभियंताइस बाबत पूछे जाने पर स्थानीय कार्य क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता श्रीबाला लखेन्द्र ने बताया कि भवन निर्माण में निम्न क्वालिटी की सामग्री उपयोग किये जाने के बाबत शिकायत मुझे मिली है.जल्द ही स्थल निरीक्षण किया जायेगा. भवन निर्माण के गुणवत्ता में अनियमितता पायी गयी तो संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी .