अखंड अष्टयाम का होगा आयोजन

अखंड अष्टयाम का होगा आयोजन झाझा . श्री श्री 108 मां वासंती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय अखंड अष्टयाम एवं कलश शोभा यात्रा का आयोजन आगामी 3 नवंबर से किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी मिथिलेश झा,कन्हैया माथुरी,क्रांति झा,टीपू झा आदि ने देते हुए बताया कि तीन नवंबर को कलश यात्रा,चार को राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:37 PM

अखंड अष्टयाम का होगा आयोजन झाझा . श्री श्री 108 मां वासंती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय अखंड अष्टयाम एवं कलश शोभा यात्रा का आयोजन आगामी 3 नवंबर से किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी मिथिलेश झा,कन्हैया माथुरी,क्रांति झा,टीपू झा आदि ने देते हुए बताया कि तीन नवंबर को कलश यात्रा,चार को राम विवाह एवं पूजन,पांच को हवन एवं छह नवंबर को विसर्जन किया जायेगा. इन लोगों ने बताया कि बंगाल के कृष्ण पंडित आचार्य के रूप में तथा प्रवीण कुमार झा यजमान के रूप में रहेंगे.