परचा पर चर्चा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक

फोटो संख्या 09चित्र परिचय- बैठक में उपस्थित जदयू कार्यकर्ता सूर्यगढ़ा. प्रदेश जदयू द्वारा घोषित चौपाल में परचा पर चर्चा की तैयारी को लेकर गुरुवार को स्थानीय बाजार स्थित गोकुल नंदन कॉपलैक्स में प्रखंड अध्यक्ष मो कमरुद्वीन अंसारी की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. आयोजित बैठक में चौपाल की तैयारी को लेकर प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 9:07 PM

फोटो संख्या 09चित्र परिचय- बैठक में उपस्थित जदयू कार्यकर्ता सूर्यगढ़ा. प्रदेश जदयू द्वारा घोषित चौपाल में परचा पर चर्चा की तैयारी को लेकर गुरुवार को स्थानीय बाजार स्थित गोकुल नंदन कॉपलैक्स में प्रखंड अध्यक्ष मो कमरुद्वीन अंसारी की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. आयोजित बैठक में चौपाल की तैयारी को लेकर प्रखंड के कजरा, मेदनीचौकी, पीरीबाजार, रामपुर, माणिकपुर, सूर्यगढ़ा, अलीनगर, सात जोन में बांटा गया तथा प्रत्येक जोन में पांच-पांच जदयू कार्यकर्ता घर-घर जाकर चौपाल लगा कर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा बिहार की विकास का चर्चा कर लोगों को जानकारी दिया जायेगा. 25 जून से 30 जून तक चलने वाला परचा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत परचा के माध्यम से लोगों को जानकारी दिया जायेगा. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, नि:शक्त पेंशन, अल्पसंख्यक को चहुंमुखी विकास से संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचाना है. मौके पर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह जदयू नेता संजय महतो, रविशंकर सिंह अशोक, कैलाश महतो, जिला सचिव शत्रुध्न सिंह, अजय मंडल, विजय कुमार, ऋशि साव, उप प्रमुख नीता देवी, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, राकेश कुमार, ललित कुमार, ब्रजेश कुमार सहित एक सौ से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे.