बबलू का शव देखते ही चीत्कार उठी बहन
चानन. बरात जा रहे लोगों से सवार जीप के पलटने से बुधवार रात चार लोगों की मौत हो गयी थी. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका शव गांव पहुंचाया गया. शव देखते ही महिलाएं चीत्कार कर उठीं. माहौल गमगीन हो गया. घर का एकमात्र लाल बबलू कुमार के शव को देख बहन काजल अपनी सुध […]
चानन. बरात जा रहे लोगों से सवार जीप के पलटने से बुधवार रात चार लोगों की मौत हो गयी थी. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका शव गांव पहुंचाया गया. शव देखते ही महिलाएं चीत्कार कर उठीं. माहौल गमगीन हो गया. घर का एकमात्र लाल बबलू कुमार के शव को देख बहन काजल अपनी सुध बुध ही खो बैठी. पूरे भंडार गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. आठ को उपवास करेंगे रसोइया चानन. शुक्रवार को कन्या उवि मननपुर बाजार में सिधेश्वर यादवे की अध्यक्षता में एटक की बैठक आयोजित की गयी. जिला सचिव आसिला प्रवीण, सहायक सचिव सदनाज बेगम, कोषाध्यक्ष सुनैना देवी, चानन अंचल सचिव उषा देवी ने कहा कि जब तक रसोइया की मांग पूरी नहीं होती है तब तक उनके हक के लिए लड़ाई जारी रहेगी. जिला एटक अध्यक्ष कार्तिक वर्मा ने कहा कि 8 जून को सुबह 9 बजे से जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष आठ घंटा का उपवास रखा जायेगा. मौके पर सबिहा देवी, सीताराम यादव, निमिया देवी, रेखा देवी, दुखनी देवी आदि मौजूद थीं.
