होमगार्ड की बहाली में 375 अभ्यर्थी मेधा सूची के लिए चयनित

11 व 12 मई को छुट्टी के कारण नहीं होगी बहाली, 13 एवं 14 मई को महिला अभ्यर्थियों की होगी बहाली

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 8, 2025 12:19 AM

लखीसराय. होमगार्ड की बहाली के लिए समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में बुधवार को 14 सौ उम्मीदवारों में 984 उम्मीदवारों ने 16 सौ मीटर की दौड़ में भाग लिया. इसमें चार सौ उम्मीदवार सफल हुए. दौड़ के बाद लंबाई व ऊंचाई की मापी की गयी. लंबी व ऊंची कूद में 25 उम्मीदवार मानदंड पूरा नहीं कर पाये. इसके कारण मेधा सूची के लिए 375 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया. जिला कमांडेंट अखिलेश प्रसाद ठाकुर ने बताया कि 10 मई तक पुरुषों की बहाली ली जायेगी. 11 एवं 12 मई को छुट्टी रहने के कारण बहाली नहीं ली जायेगी. वहीं 13 एवं 14 मई को महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है