होमगार्ड की शारीरिक दक्षता में मे 372 अभ्यर्थी चयनित

होमगार्ड की शारीरिक दक्षता में 372 अभ्यर्थी चयनित

By DHIRAJ KUMAR | May 9, 2025 11:23 PM

लखीसराय.

समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में शुक्रवार को भी होमगार्ड की बहाली के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गयी. शुक्रवार को 14 सौ अभ्यर्थियों का एडमिट कार्डधारी किया गया. जिसमें 1049 अभ्यर्थी ने शारीरिक दक्षता में भाग लिया. 16 सौ मीटर की दूरी की दौड़ में 404 अभ्यर्थी सफल हुए. सफल अभ्यर्थी का लंबाई एवं सीना की मापी किया गया. जिसमें 32 अभ्यर्थी निर्धारित मापदंड को पूरा करने में सफल रहा. कुल 372 अभ्यर्थी लंबी एवं ऊंची कूद के साथ-साथ गोला फेंक में हिस्सा लिया. जिसके बाद सभी 372 सफल अभ्यर्थी को मेधा सूची में शामिल किया गया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कमांडेंट अखिलेश प्रसाद ठाकुर ने बताया कि 10 मई तक पुरुषो का शारीरिक दक्षता लिया जायेगा. 13 एवं 14 मई को महिला अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता ली जायेगी. –

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है