जगदंबा ट्रस्ट ने करायी रेफरल अस्पताल में दो खराब चापाकलों की मरम्मत, रोगियों में खुशी
लखीसराय : पिछले छह माह से बड़हिया रेफरल अस्पताल में खराब दो चापाकलों में एक चापाकल को जगदंबा ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को मरम्मत कर चालू किया, जिससे रोगियों में खुशी का माहौल कायम है. बताते चलें कि छह माह से बड़हिया रेफरल अस्पताल में दो चापाकल खराब रहने से रोगियों को अस्पताल परिसर से बाहर […]
लखीसराय : पिछले छह माह से बड़हिया रेफरल अस्पताल में खराब दो चापाकलों में एक चापाकल को जगदंबा ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को मरम्मत कर चालू किया, जिससे रोगियों में खुशी का माहौल कायम है. बताते चलें कि छह माह से बड़हिया रेफरल अस्पताल में दो चापाकल खराब रहने से रोगियों को अस्पताल परिसर से बाहर जाकर पानी पीना पड़ता था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग दोनों चापाकल की मरम्मत नहीं करा सकी, जिसको लेकर रोगियों को पानी पीने में घोर कठिनाइयों से जूझकर परिसर से बाहर जाना पड़ता था, लेकिन प्रभारी की शिकायत पर कानों तक जू नहीं रेंगा, जिससे नगरवासियों में स्वास्थ विभाग के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त था.
प्रतिनिधि एवं नगर वासियों ने जगदंबा मंदिर ट्रस्ट के सचिव जयशंकर प्रसाद सिंह से जनहित में दोनों चापाकल मरम्मत कराने की मांग की. उन्होंने दोनों चापाकल मरम्मति का बीड़ा उठाया था तथा चालू करवा दिया.
रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि स्वास्थ विभाग द्वारा चापाकल मरम्मत की कोई राशि नहीं दी जाती है, इसमें हम कहां से मरम्मति कराते. वहीं जगदंबा मंदिर ट्रस्ट के सचिव जयशंकर प्रसाद सिंह उर्फ भादो ने बताया कि नगरवासियों की मांग पर मंगलवार को दो चापाकल में एक चापाकल की मरम्मत कर चालू कर दिया है. दूसरा भी मरम्मत कर चालू कर दिया जायेगा जिससे रोगियों को परिसर से बाहर पानी के लिए नहीं जाना पड़े.
