नकदी सहित हजारों की चोरी, चूहा धराया

लखीसराय : बड़हिया थाना क्षेत्र की वार्ड संख्या 10 टोला रामसेन निवासी चंद्रिका सिंह के नवनिर्मित घर में सोमवार की रात चोरों ने चोरी कर ली. इस संबंध में चंद्रिका सिंह के पुत्र अजय सिंह ने गांव के ही चूहा कुमार एवं किन्नू कुमार के विरुद्ध बड़हिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 6:34 AM

लखीसराय : बड़हिया थाना क्षेत्र की वार्ड संख्या 10 टोला रामसेन निवासी चंद्रिका सिंह के नवनिर्मित घर में सोमवार की रात चोरों ने चोरी कर ली. इस संबंध में चंद्रिका सिंह के पुत्र अजय सिंह ने गांव के ही चूहा कुमार एवं किन्नू कुमार के विरुद्ध बड़हिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पुलिस चुहा कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गृहस्वामी चंद्रिका सिंह अपने छोटे भाई राजकुमार सिंह की छह मई को आयोजित शादी में गए थे. बरात से सोमवार की रात अपने नव निर्मित घर पर पहुंचे. खाना खाने के बाद सपरिवार सो गए. देर रात करीब ढाई बजे घर में खटपट की आवाज सुनने के बाद जब नींद खुली तो देखा उक्त दोनों व्यक्ति घर में घुसा हुआ है. नजर पड़ते ही दोनों फरार हो गया. जब घर में सामान का मिलान किया तो एक छोटा शूटकेश एवं एक ट्राली बैग गायब पाया.

जिसमें छोटे भाई अजय की पत्नी का 10 भर सोने का जेवर एवं 45 हजार नकद के साथ-साथ कई कीमती साड़ी थी. थानाध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस संबंध में चूहा कुमार को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.