बिहार : लखीसराय में बैंक निदेशक की गोली मार हत्या

लखीसराय:बिहारमें लखीसरायके टाउन थाने के विद्यापीठ पुल के पास बुधवार की देर शाम अपराधियों ने मुंगेर-जमुई सेंट्रल कोऑॅपरेटिव बैंक के निदेशक रामाकांत यादव की गोली मार हत्या कर दी. हत्या की घटना की खबर मिलते ही लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. लोगों की जुटी भीड़ से एनएच 80 करीब एक घंटे तक जाम रहा.... फिलहाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 8:43 AM

लखीसराय:बिहारमें लखीसरायके टाउन थाने के विद्यापीठ पुल के पास बुधवार की देर शाम अपराधियों ने मुंगेर-जमुई सेंट्रल कोऑॅपरेटिव बैंक के निदेशक रामाकांत यादव की गोली मार हत्या कर दी. हत्या की घटना की खबर मिलते ही लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. लोगों की जुटी भीड़ से एनएच 80 करीब एक घंटे तक जाम रहा.

फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. रामाकांत यादव (40) टाउन थाने के खगौर ग्रामवासी रामखेलावन यादव के पुत्र थे.