सूबे में उचित दाम पर मिले बालू : पूर्व मंत्री
लखीसराय : स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की अग्रणी भूमिका रही है. राज्य एवं केंद्र में एक मत की सरकार रहने का फायदा पहुंचने के पूर्ण आसार हैं. जिसके तहत श्री बाबू के जीवन गाथा और उनके व्यक्तित्व को राष्ट्रीय स्तर पर उभारने का प्रयास किया जा रहा है. उपरोक्त […]
लखीसराय : स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की अग्रणी भूमिका रही है. राज्य एवं केंद्र में एक मत की सरकार रहने का फायदा पहुंचने के पूर्ण आसार हैं. जिसके तहत श्री बाबू के जीवन गाथा और उनके व्यक्तित्व को राष्ट्रीय स्तर पर उभारने का प्रयास किया जा रहा है. उपरोक्त उद्गा र सूबे के पूर्व मंत्री सह हम पार्टी के वरिष्ठ नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने व्यक्त करते हुए आगामी 21 अक्तूबर को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित श्री बाबू के 130 वीं जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील किया है.
पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुंगेर , लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, श्री बाबू की कर्मस्थली रही है. 1989 से ही श्री बाबू की जयंती समारोह अयोजित करने में हमारे साथी लगे रहे हैं. उन्होंने पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में श्री बाबू के व्यक्तित्व को राष्ट्रीय स्तर पर उभारने में सफलता मिलेगी.
