इआरओ नेट के माध्यम से होगा निर्वाचक सूची कार्य

डीएम ने इआरओ नेट लांच किया... लखीसराय : राज्य के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार 15 अगस्त के उपरांत निर्वाचक सूची से संबंधित सभी कार्य अब लांच हुए इआरओ नेट पर ही संपादित किये जायेंगे. जिला निर्वाचन शाखा से जारी सूचना के अनुसार इसके पूर्व निर्वाचक सूची से संबंधित सभी कार्य इआरएमएस के माध्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 5:32 AM

डीएम ने इआरओ नेट लांच किया

लखीसराय : राज्य के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार 15 अगस्त के उपरांत निर्वाचक सूची से संबंधित सभी कार्य अब लांच हुए इआरओ नेट पर ही संपादित किये जायेंगे. जिला निर्वाचन शाखा से जारी सूचना के अनुसार इसके पूर्व निर्वाचक सूची से संबंधित सभी कार्य इआरएमएस के माध्यम से किया जाता था जो अब इआरओ नेट के द्वारा कार्य संपादन होगा.
निर्वाचन कार्यालय में विभिन्न स्रोत से प्राप्त आवेदन पत्र को ऑनलाइन इंट्री किया जायेगा. इंटी के पश्चात जेनरेट किये गये क्यूआर कोड प्रिंट कर फॉर्म पर चिपकाया जायेगा. चिपकाये गये क्यूआर कोड वाले फॉर्म को इआरओ नेट पर स्कैन कर अपलोड किया जायेगा. इसके बाद चेकलिस्ट का हार्ड कॉपी निकाल कर बीएलओ को जांच एवं मंतव्य के लिये दिया जायेगा. प्राप्त मंतव्य पर आये आवेदन पत्रों को एइआरओ/इआरओ के द्वारा स्वीकृत या अस्वीकृत की प्रक्रिया की जायेगा.
बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अवनीश कुमार सिं ने उपर्युक्त जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अपने कार्यालय कक्ष में दिया. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी अंगद प्रसाद लोहरा, निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक श्याम कुमार आदि उपस्थित थे.