अतिक्रमण से कराह रहा शहर

प्रशासनिक आदेशों को धता बता रहे अतिक्रमणकारी... लखीसराय : शहर में प्रशासनिक आदेशों की आम नागरिकों को परवाह नहीं है़ प्रशासन भी सिर्फ आदेश जारी करने की जगह कार्रवाई नहीं कर इनके मनोबल को बढ़ा रही है. शहर में व्याप्त अतिक्रमण को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा लगातार अतिक्रमण को हटाने का निर्देश तो जारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 5:15 AM

प्रशासनिक आदेशों को धता बता रहे अतिक्रमणकारी

लखीसराय : शहर में प्रशासनिक आदेशों की आम नागरिकों को परवाह नहीं है़ प्रशासन भी सिर्फ आदेश जारी करने की जगह कार्रवाई नहीं कर इनके मनोबल को बढ़ा रही है. शहर में व्याप्त अतिक्रमण को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा लगातार अतिक्रमण को हटाने का निर्देश तो जारी कर दिया जाता है, लेकिन इस दिशा में समुचित कार्रवाई नहीं होने से शहर में यह समस्या जस की तस बनी हुई है जिससे लोग त्रस्त हैं. चाहे वह सड़क किनारे दुकान लगाने की समस्या हो या फिर सड़कों पर वाहनों के अवैध स्टैंड की़ सभी दिशा में प्रशासनिक आदेशों के बावजूद स्थिति जस की तस है़
विगत माह एसडीओ डॉ शैलजा एवं एसडीपीओ पंकज कुमार द्वारा शहर के मुख्य सड़कों पर अवैध ऑटो स्टैंडों के खिलाफ कार्रवाई तो की गयी थी लेकिन सिर्फ एक-दो दिन की कार्रवाई के बाद पुन: पदाधिकारियों द्वारा इस दिशा में संज्ञान नहीं लिये जाने की वजह से आज भी शहर के मुख्य सड़क पर अवैध ऑटों स्टैंड बनाकर ऑटो लगाने का सिलसिला चालू है. यही हाल सड़क के किनारे बने पथ-वे का भी बना हुआ है़ प्रशासन द्वारा एक-दो बार इस दिशा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर पथ-वे से दुकानों को हटाया गया लेकिन बाद में मुख्य सड़क के किनारे फिर वही स्थिति हो गयी.