ट्रेन से कटकर महिला एएनएम की मौ’त, आत्मह’त्या की आशंका

बगहा में रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि रविवार की रात करीब 8.30 बजे ट्रेन से कटकर उसकी मौ’त हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृ’तका लखीसराय जिला के कजरा थाना के श्रीधना कजरा निवासी बताई जा रही है और वर्तमान में पीएचसी बगहा दो […]

By Ravi Ranjan | April 1, 2024 8:30 PM

बगहा में रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि रविवार की रात करीब 8.30 बजे ट्रेन से कटकर उसकी मौ’त हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृ’तका लखीसराय जिला के कजरा थाना के श्रीधना कजरा निवासी बताई जा रही है और वर्तमान में पीएचसी बगहा दो में एक एएनएम स्वास्थ्य कर्मी के रूप में पदस्थापित थी. इधर स्थानीय लोगों की सूचना पर पटखौली थाना पुलिस ने एसएसबी कैंप से थोड़े पहले डाउन लाइन पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया और आरपीएफ की मदद से शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

इधर कुछ स्थानीय लोगों में ऐसी चर्चा है कि एएनएम ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्मह’त्या कर ली है और इसी को देखते हुए पुलिस गहनता से जांच में जुटी हुई है. हालांकि आत्मह’त्या के पीछे के कारण का खुलासा अभी नहीं हो पाया है.

मामले को लेकर संदेह अभी भी बरकरार है. कारण कि जिस जगह एएनएम की मौत हुई वह अस्पताल और उसके रूम से बिल्कुल अपोजिट साइड में है. उधर, न हीं कोई मार्केट है, ऐसे में सवाल यह उठता है कि रात को एएनएम रेलवे ट्रैक पर क्या करने गई थी. इस बिंदु पर पुलिस कम कर रही है. पुलिस को लगभग 30 फीट अलग टूटे-फूटे अवस्था में एएनएम का मोबाइल भी बरामद हुआ है. पटखौली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले के विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.

Next Article

Exit mobile version