पटना में बेखौफ हुए अपराधी, जक्कनपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर शिक्षक से छीने दो लाख रुपये

रिटायर्ड शिक्षक ने घर के एक जरूरी काम को लेकर मीठापुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से दो लाख निकाला था. जिसे लेकर वो पैदल ही अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने शिक्षक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2023 10:39 PM

पटना में बेखौफ अपराधियों ने जक्कनपुर थाने के समीप आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी के सामने गुरुवार की शाम करीब पांच बजे लूट की घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षक उदित नारायण सिंह से दो लाख रुपया छीन लिया और मौके से फरार हो गये. अपराधियों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब शिक्षक बैंक से अपने घर जा रहे थे. लूट की इस घटना में कोंढ़ा गैंग के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.

सीसीटीवी कैमरे की हो रही जांच

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रिटायर्ड शिक्षक मीठापुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से दो लाख रुपये निकालकर घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनके पीछे से बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और हाथ में रहे रुपयों से भरे बैग को छीन कर भाग गये. जिस तरह से यह घटना हुई है, उसमें कोढ़ा गिरोह के सदस्यों की संलिप्तता सामने आ रही है. साथ ही यह भी स्पष्ट है कि बदमाश उनका बैंक से ही पीछा करते हुए आ रहे थे और घटना को अंजाम दे दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. जक्कनपुर थानाध्यक्ष सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि छिनतई की घटना हुई है, जांच की जा रही है.

मीठापुर से पैदल ही जा रहे थे बंगाली टोला स्थित घर पर

रिटायर्ड शिक्षक ने घर के एक जरूरी काम को लेकर मीठापुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से दो लाख निकाला था. संभवत: बैंक के अंदर ही बदमाशों ने उन्हें रकम निकालते हुए देख लिया. रिटायर्ड शिक्षक ने सारी रकम को एक काले रंग के छोटे बैग में रखा और पैदल ही मीठापुर से जक्कनपुर आर्यभट्ट युनिवर्सिटी के सामने स्थित बंगाली टोला स्थित गली में स्थित घर जा रहे थे. इसी बीच युनिवर्सिटी के सामने ही उनसे बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर बैग छीन लिया और फरार हो गये.

Also Read: Bihar Crime News: कटिहार में बदमाशों ने जदयू नेता पर बरसायी गोलियों, मौके पर मौत

Next Article

Exit mobile version