Tej Pratap Yadav Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं तेज प्रताप, कलेक्शन में हैं लाखों की बाइक और करोड़ों की कार

Tej Pratap Yadav Net Worth: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लालू के लाल तेज प्रताप लाखों की नहीं करोड़ों के संपत्ति के मालिक हैं. उनके काफिले में कई महंगी गाड़ियां शामिल हैं.

By Prashant Tiwari | May 25, 2025 7:25 PM

Tej Pratap Yadav Net Worth: बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शनिवार से ही ट्रेंड में हैं. इसके पीछे की वजह ये हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए रिश्ते का खुलासा किया जिसके बाद उनके पिता और राजद प्रमुख ने उन्हें पार्टी और घर से निकाल दिया है. ऐसे में एक सवाल लोगों के मन में उठ रहा है कि आखिर लालू के लाल के पास कितना पैसा है और उनके कमाई का जरिया क्या है? अगर आप के मन में भी ऐसे ही सवाल आ रहे हैं तो ठहर जाइए आपको इस आर्टिकल में आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा. 

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं तेज प्रताप 

विधानसभा में दिए हलफनामे के मुताबिक जनवरी 2024 तक तेज प्रताप यादव की कुल संपत्ति लगभग ₹3.58 करोड़ है. इसके अलावा उनके पास कई चल-अचल संपत्तियां हैं. संपत्ति के अलावा, हलफनामे में तेज प्रताप यादव ने अपनी आय का भी खुलासा किया था. इसके मुताबिक विधायक के तौर पर मिलने वाले वेतन और कृषि से होने वाली आय उनकी आमदनी का जरिया है. इसके अलावा वह यूट्यूब पर एक चैनल भी चलाते हैं और उससे भी उन्हें आय होती है. 

Tej pratap yadav net worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं तेज प्रताप, कलेक्शन में हैं लाखों की बाइक और करोड़ों की कार 2

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गाड़ियों के भी शौकीन हैं तेज प्रताप 

वहीं, उन्होंने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें गाड़ियों का शौक है. फिलहाल उनके पास BMW सेडान, स्कोडा स्लाविया (₹22 लाख) और एक Honda CBR 1000RR सुपरबाइक (₹15.45 लाख) शामिल हैं. इसके अलावा वह जिप्सी और फॉर्चूनर जैसी कार में भी अक्सर दिखते हैं. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: “काश, ऐश्वर्या के लिए आपने एक्शन…’, तेज प्रताप को RJD से निकालने पर BJP का लालू यादव पर हमला